डोसा बनाने वाले की तेजी और फुर्ती देख इम्प्रेस हुए आनंद महिंद्रा, वीडियो शेयर कर कहा - इस कुशलता के लिए उसे सलाम

By: Pinki Wed, 18 Aug 2021 4:59:57

डोसा बनाने वाले की तेजी और फुर्ती देख इम्प्रेस हुए आनंद महिंद्रा, वीडियो शेयर कर कहा - इस कुशलता के लिए उसे सलाम

सोशल मीडिया पर इन दिनों सड़क किनारे डोसा बेचने वाले एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स डोसा बनाता हुआ दिखाई दे रहा है लकिन जिस फुर्ती से वह डोसा बना रहा है उसी ने लोगों का ध्यान अपनी और खिंचा है। इस वीडियो को दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो (Dosa Vendor Video) को 25 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

आपको बता दें कि 28 सेकंड की क्लिप में, एक शख्स तवे पर डोसा पकाते हुए दिख रहा है। गौरतलब है कि डोसा बनाने की उसकी स्पीड ऐसी है कि वो रोबोट को भी पीछे छोड़ सकता है। वीडियो में डोसा बनाने वाले दुकानदार द्वारा डोसे को खुरचते, मोड़ते और कई टुकड़ों में बांटते हुए दिलचस्प अंदाज में देखा जा सकता है। दुकानदार यह सब इतनी तेजी और फुर्ती के साथ कर रहा था कि सबकी नजर उसपर ही टिकी रह गई।

आनंद महिंद्रा ने तेजी से डोसा बनाने वाले दुकानदार के विडियो शेयर कर उसकी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह शख्स रोबोट से भी तेज मसाला डोसा बना रहा है, इस कुशलता के लिए उसे सलाम। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये सज्जन काम में रोबोट को पीछे छोड़ सकते हैं। मैं उसे बार-बार देखकर थक गया हूं। अब तो मुझे भूख लग गई।'

ये भी पढ़े :

# गर्लफ्रेंड को एग्जाम देने से लगा डर तो उसके कपड़े पहन ब्वॉयफ्रेंड पहुंचा परीक्षा देने

# दुल्हन को किस करने के बाद बेहोश हुआ दूल्हा, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ...

# लिफ्ट में बैठकर दुल्हन ने पी शराब, देखें ये मस्ती भरा वीडियो

# VIRAL: विदाई की रस्म में दुल्हन ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देख लोगों के लिए हंसी रोक पाना हुआ मुश्किल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com